चंडीगढ़ में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत 13 और 14 अक्टूबर को विशेष कैंप आयोजित करने जा रहा है। इन कैंपों में लाभार्थियों को योजना से जुड़ी सभी जानकारी मिलेगी, ताकि वे आसानी से अपने घर के सपने को पूरा कर सकें। कैंप सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक शहर के 12 अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे। कैंप के लिए जगहों की निशानदेही पहले ही कर दी गई है।
चंडीगढ़ प्रशासन ने योजना की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। हाउसिंग बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसका नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे इन कैंपों में शामिल होकर योजना का पूरा लाभ उठाएं। लाभार्थियों से अपील है कि वे संबंधित कार्यालय या वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें, ताकि वे योजना का पूरा लाभ उठा सकें।
इन लोगो को मिलेगा खूब लाभ:
इस योजना का लाभ शहरी क्षेत्रों में रहने वाले EWS, LIG और MIG श्रेणी के परिवार उठा सकते हैं, जिनके पास देश में कहीं भी पक्का घर नहीं है। इसके साथ ही इनकी वार्षिक आय 3 लाख (EWS), 6 लाख (LIG) 9 लाख (MIG) तक होनी चाहिए।
योजना में पात्र लाभार्थियों को अधिकतम 1.80 लाख रुपये तक की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी, एनपीवी अधिकतम 1.50 लाख होगा।
5 वर्ष से अधिक की ऋण अवधि वाले लाभार्थी भी 1.80 लाख तक की सब्सिडी पा सकते हैं।
परिवार (आय 9 लाख तक, ऋण 25 लाख रुपए तक, संपत्ति 35 लाख रुपए तक) 12 वर्ष तक की अवधि के लिए पहले 8 लाख रुपए पर 4% ब्याज सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
योजना का लाभ लेने के चार तरीके
मकान के लिए आर्थिक मदद
सरकार द्वारा सस्ते मकान उपलब्ध कराना
मकान किराए पर लेना
होम लोन पर ब्याज सब्सिडी
कैंप का कार्यक्रम
13 अक्टूबर: सीएचबी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स धनास, सेक्टर-42 अटावा, सेक्टर-41 बहेड़ी, मलोया (सीटीयू बस स्टॉप के पास), डड्डू माजरा।
14 अक्टूबर: राम दरबार फेज-1 और 2, बापू धाम कॉलोनी सेक्टर-26, चंडीगढ़ हाउसिंग कॉम्प्लेक्स मनीमाजरा, मनीमाजरा गेट, हल्लोमाजरा, मौलीजागरां, किशनगढ़।
ऐसे करें आवेदन:
ऑफलाइन आवेदन
इसके लिए राज्य सरकार द्वारा अधिकृत एजेंसी के कार्यालय में जाना होगा।
आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है।
ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmay-urban.gov.in/ पर जाना होगा।
फिलहाल, आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख तय नहीं की गई है।