Home बड़ी खबरेnews Canada से डिपोर्ट हो सकते हैं पंजाबी! आ गई पूरी List, देखें…

Canada से डिपोर्ट हो सकते हैं पंजाबी! आ गई पूरी List, देखें…

Punjabis could be deported from Canada! The full list is out, see...

कनाडा से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कनाडा में डाक चोरी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें 8 पंजाबी मूल के नौजवानों को मिसीसागा और ब्रैम्पटन में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

जांच में सामने आया है कि ये गिरोह MailBox से चेक, सरकारी पहचान पत्र, क्रेडिट कार्ड और गिफ्ट कार्ड जैसी कीमती चीज़ें चोरी कर रहा था। इस गैंग पर 4 लाख कनेडियाई डॉलर (करीब ढाई करोड़ रुपये) चोरी का आरोप है। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ 344 आरोप लगाए हैं और 450 से ज्यादा चोरी हुई डाक बरामद की है। इसमें 255 चेक, 182 क्रेडिट कार्ड, 35 सरकारी आईडी और 20 गिफ्ट कार्ड शामिल थे।

 

गिरफ्तार किए गए युवकों में सुमनप्रीत सिंह (28), मिसीसागा, गुरदीप चट्ठा (29), मिसीसागा जशनदीप जताणा (23), मिसीसागा, हरमन सिंह (28), ब्रैम्पटन, जशनप्रीत सिंह (21), ब्रैम्पटन, मनरूप सिंह (23), ब्रैम्पटन, राजबीर सिंह (26), उपिंदरजीत सिंह (28) शामिल है। वहीं पुलिस अनुसार वे पील क्राउंट अटॉर्नी ऑफिस और कनाडा बार्डर सर्विसेज़ एजेंसी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यह तय किया जा सके कि आरोपियों को कनाडा से Deport किया जाए या नहीं।

You may also like