Home बड़ी खबरेnews शिमला पुलिस की कार्रवाई: चिट्टा तस्करी में पंजाब का ड्रग पैडलर गिरफ्तार

शिमला पुलिस की कार्रवाई: चिट्टा तस्करी में पंजाब का ड्रग पैडलर गिरफ्तार

Shimla Police action: Punjab drug peddler arrested for Chitta smuggling

by punjab himachal darpan

शिमला पुलिस का ड्रग पैडलरों व नशाखोरों के खिलाफ मिशन क्लीन-भरोसा अभियान जारी है और इसी कड़ी में सदर थाना पुलिस की टीम ने पंजाब के एक युवक को चिट्टे सहित धर दबोचा है। पुलिस के अनुसार देर शाम एस.आई. हेमराज नेगी अपनी टीम के साथ पुराना बस अड्डा शिमला के नीचे चौहान गैस्ट हाऊस के पास गश्त पर थे।

 

इसी दौरान पुलिस ने संदिग्धावस्था में घूम रहे एक युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से 10.710 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान रमनदीप सिंह (24) पुत्र गुरजंट सिंह निवासी हरलालपुर जिला फतेहगढ़ साहिब पंजाब के रूप में हुई है।

 

पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी के लिंक खंगाले जा रहे हैं। एस.एस.पी. शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

You may also like