Home बड़ी खबरेnews शिमला के लोअर बाजार में चला नगर निगम का डंडा: तहबाजारियों का सामान किया जब्त

शिमला के लोअर बाजार में चला नगर निगम का डंडा: तहबाजारियों का सामान किया जब्त

Municipal Corporation cracks down in Shimla's Lower Bazaar: goods of street vendors confiscated

by punjab himachal darpan

शिमला के लोअर बाजार में अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोअर बाजार के दुकानदार भी स्वयं अपनी दुकानों का सामान सड़कों पर सजा रहे हैं। इससे अवैध तहबाजारी को भी बढ़ावा मिल रहा है। नगर निगम की टीम ने लोअर बाजार, आई.जी.एम.सी. का निरीक्षण किया। ऐसे में नगर निगम ने लोअर बाजार से सात तहबाजारियों का सामान जब्त किया है। इसके बावजूद भी दुकानदार अवैध तहबाजारी कर रहे हैं। हालत यह है कि नगर निगम की कार्रवाई और कोर्ट के आदेशों की भी यहां के दुकानदार सरेआम अवहेलना कर रहे हैं।

 

नगर निगम ने पहले ही दुकानदारों को चेतावनी दी थी कि यदि इन्होंने नियमों का उल्लंघन किया तो इन्हें 10 हजार जुर्माना लगाया जाएगा और उसके बाद भी पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में जिन दुकानदारों का सामान नगर निगम की टीम ने जब्त किया है उन्हें नगर निगम 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाने वाला है। इसके बाद ही इन्हें सामान वापस दिया जाएगा।

 

बिना लाइसैंस कारोबार करने पर होगी कार्रवाई

 

नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि एम.सी. की टीम समय-समय पर लोअर बाजार, मालरोड, आई.जी.एम.सी. संजौली, ढली आदि जगह का निरीक्षण करती रहती है। यदि कोई भी तहबाजारी बिना किसी लाइसैंस के कारोबार करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों की पालना के तहत एम. सी. लोअर बाजार में निरीक्षण करता रहता है

You may also like