Home बड़ी खबरेnews शहर में गोलीकांड के विरोध में तनाव बरकरार, आज भी दिखा बंद का असर

शहर में गोलीकांड के विरोध में तनाव बरकरार, आज भी दिखा बंद का असर

Tension persists in the city in protest against the firing incident, the impact of the bandh was visible even today.

by punjab himachal darpan

पिछले दिनों बटाला में हुई गोलीबारी की घटना में दो युवकों की मौत हो गई थी और चार घायल हो गए थे। इस घटना में न्याय की मांग को लेकर कांग्रेस और अकाली दल सहित कुछ संगठनों ने बटाला बंद का आह्वान किया था।

 

इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक नेताओं द्वारा विरोध मार्च निकाले गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। हालांकि आज सुबह शहर के कुछ बाजार खुले रहे, लेकिन विरोध मार्च के बाद कई दुकानें बंद रहीं। बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला।

You may also like