Home बड़ी खबरेnews धर्मशाला वासियों के लिए जरूरी सूचना: इन क्षेत्रों में लगेगा Power cut

धर्मशाला वासियों के लिए जरूरी सूचना: इन क्षेत्रों में लगेगा Power cut

Important information for Dharamshala residents: Power cuts will be imposed in these areas

by punjab himachal darpan

हिमाचल के धर्मशाला के सिद्धपुर विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता संतोष कुमार ने क्षेत्रवासियों को एक महत्वपूर्ण सूचना दी है। 33/11 के.वी सिद्धपुर सब स्टेशन में अति आवश्यक रखरखाव (मेंटेनेंस) का कार्य किया जाना है, जिसके चलते आगामी 14 अक्तूबर को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी और काम पूरा होने तक जारी रहेगी।

 

इन प्रमुख क्षेत्रों में रहेगा अंधेरा:

 

मेंटेनेंस के कारण फतेहपुर, सिद्धपुर, सुक्कड, होडल, घुरलूनाला, उपाहू, होटल क्लब मोहिन्द्रा, सिद्धबाडी, बागनी, तपोवन, रंसा, बरवाला, झिओल, रक्कडबल्ला, हिमुडा कार्यालय रक्कड़, योल, योल बाज़ार, नरवाणा, लहेसर, बनोरडू, तगरोटी, रमेढ, सिद्धपुर, मोहली (यूनिवर्सिटी), खनियार, सोकनी-दा-कोट, टिल्लू पटोला, दाङनू, चोहला, कंडी, धँलू, रिन्ना, डिक्टु, दाडी, हब्बङ, पासू, शीला, अप्पर दाड़ी, अप्पर बडोल, हब्बड, इंद्रुनाग, बनगोटू, गमरु, और इनके आसपास के सभी इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

 

विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके। सहायक अभियंता ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि 14 अक्तूबर को मौसम खराब रहता है, तो यह रखरखाव का कार्य अगले दिन यानी 15 अक्तूबर को किया जाएगा। लोगों को इस संभावित असुविधा के लिए पहले से ही जरूरी इंतजाम कर लेने चाहिए।

You may also like