औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के एक उद्योग में निर्माण कार्य के दौरान एक महिला के सिर पर कोई भारी सामान गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला की गंभीर हालत को देखकर उसे नंगल पंजाब के अस्पताल भेजा गया। इस दौरान रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि इस संदर्भ में टाहलीवाल पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं हो पाई है। महिला कामगार किसी ठेकेदार के पास काम कर रही थी। महिला कामगार का संस्कार भी करवा दिया है। टाहलीवाल पुलिस थाने के एसएचओ रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि इस बारे हमें कोई जानकारी नहीं है।