Home बड़ी खबरेnews पंजाब के फर्जी वीजा गैंग ने बाथड़ी के युवक से ठगे 8.50 लाख रुपये

पंजाब के फर्जी वीजा गैंग ने बाथड़ी के युवक से ठगे 8.50 लाख रुपये

Punjab's fake visa gang duped Bathri youth of Rs 8.50 lakh

by punjab himachal darpan

हरोली क्षेत्र के बाथड़ी निवासी युवक के साथ पंजाब की फर्जी वीजा गैंग ने 8.50 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस थाना टाहलीवाल ने शिकायत के आधार पर एक महिला सहित पंजाब निवासी चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान गुरविंद्र सिंह, गुरसेवक सिंह, मनदीप कौर पत्नी गुरसेवक सिंह निवासी जीरा, जिला फिरोजपुर और मनप्रीत सिंह निवासी भगतपुर, फगवाड़ा शहर पंजाब के तौर पर हुई।

शिकायतकर्ता नरिंद्र कुमार (28) निवासी बाथड़ी तहसील और जिला ऊना ने पुलिस को बताया कि चारों आरोपियों ने उसे कनाडा का वर्क वीजा दिलाने के नाम पर 8.50 लाख की धोखाधड़ी की है। नरिंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों ने अक्तूबर 2020 से जुलाई 2022 के बीच खुद को वीजा एजेंट बताकर उससे मोटी रकम वसूली। नरिंद्र ने बताया कि उसके चाचा ओंकार सिंह की दुबई में आरोपी गुरविंद्र सिंह से मुलाकात हुई थी। गुरविंद्र ने खुद को और अपने परिवार को वीजा और इमीग्रेशन एजेंट बताया। इसके बाद आरोपियों ने कनाडा का वर्क वीजा दिलाने के नाम पर 13.50 लाख की मांग की। नरिंद्र ने बताया कि उसने बैंक से आठ लाख गुरविंद्र सिंह, 50,000 गुरसेवक सिंह और पांच लाख मनप्रीत सिंह को भेजे। कुछ समय बाद जब वीजा प्रक्रिया में कोई प्रगति नहीं हुई तो आरोपियों ने लॉकडाउन के कारण प्रक्रिया में देरी का बहाना बनाकर मामले को टालना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि संदेह होने पर जब उसने अपने स्तर पर पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी लाइसेंस प्राप्त एजेंट नहीं हैं।

You may also like