थाना अंब के तहत बणे दी हट्टी में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। दुर्घटना में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार (नंबर एचपी 96-1791) गगरेट की ओर से आते हुए सड़क किनारे खड़ी थार गाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार मौके पर ही पलट गई। हादसे में कार चालक विपन कुमार (25) निवासी गांव बदरेड़ तहसील धीरा जिला कांगड़ा, कंडक्टर साइड बैठा व्यक्ति प्रदीप कुमार और गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे प्रकाश चंद और बादल कुमार निवासी कांगड़ा घायल हो गए हैं। वहीं, थार चालक की पहचान छविकांत पुत्र मंगत राम निवासी गगरेट के रूप में की गई है। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शी रवि चौरसिया निवासी प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) उस समय अपनी दुकान पर मौजूद था। उसने बताया कि वह शुक्रवार रात को लोगों के लिए पान बना रहे थे। इसी दौरान थार चालक ने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी की और पान लेने आया ही था कि अचानक तेज रफ्तार अल्टो कार आकर थार से जा भिड़ी। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल कार को सीधा कर घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को गगरेट अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार हादसा कार चालक विपन कुमार की तेज रफ्तारी और लापरवाही से गाड़ी चलाने से हुआ। पुलिस की जांच जारी है।
तेज रफ्तार थार से टकराई कार, कांगड़ा के चार युवक घायल
Car collides with speeding Thar, four youths from Kangra injured
previous post