Home बड़ी खबरेnews कार की छत पर लेटकर स्टंट करने के मामले में Action, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

कार की छत पर लेटकर स्टंट करने के मामले में Action, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

Police took strict action in the case of stunts by lying on the roof of a car.

by punjab himachal darpan

कार की छत पर लेटकर स्टंटबाजी करने की एक वीडियो कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने हरकत में आते हुए कार के नंबर के आधार पर उन्हें ट्रेस कर लिया है।

 

गाड़ी का नंबर फिरोजपुर का है, लेकिन उक्त लांसर कार लुधियाना आर.टी.ओ. ऑफिस में ट्रांसफर हो चुकी है। कार एक महिला के नाम पर है, जिसका कहना है कि उसके भाई के दोस्त जन्मदिन पार्टी के लिए कार मांग कर ले गए थे। लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह इस प्रकार सड़कों पर हुड़दंग मचाएंगे।

 

ट्रैफिक जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुनीता कौर द्वारा लांसर कार को ट्रेस कर खतरनाक ड्राइविंग, बिना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस तथा बिना सीट बेल्ट के जुर्म में मोटी जुर्माना राशि का चालान किया है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर करतब करना खतरे से खाली नही। ऐसा कर लोग अपनी व सड़कों पर चल रहे अन्य लोगों की जान के लिए खतरा बन सकते है। इसलिए लोग नियमों के अनुरूप ही वाहन चलाएं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर स्टंटबाजी और करतब करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

You may also like