आपातकालीन सेवा 108 एक बार फिर मानवता और सेवा का प्रतीक बनकर सामने आई है। बाथरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर की गई एक गर्भवती महिला की तबीयत रास्ते में बिगड़ने लगी।
उदयपुर के पास पहुंचते ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ऐसे में 108 एंबुलेंस में तैनात ईएमटी ऋषु और पायलट रोहित ने बिना घबराए पूरी निपुणता और धैर्य के साथ महिला का सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस में ही करवाया। महिला निशिता पत्नी अजय कुमार ने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया।
बाद में जच्चा और बच्चा दोनों को सुरक्षित मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत स्थिर बताई है। स्थानीय लोगों और अस्पताल प्रशासन ने 108 कर्मियों की इस तत्परता, साहस और मानवीय सेवा की सराहना की है।