Home बड़ी खबरेnews Ludhiana के बस स्टैंड पर लड़की का शर्मनाक काम, लोगों ने किया कैमरे में कैद

Ludhiana के बस स्टैंड पर लड़की का शर्मनाक काम, लोगों ने किया कैमरे में कैद

A girl's shameful act at the bus stand in Ludhiana was caught on camera by people.

by punjab himachal darpan

लुधियाना के बस स्टैंड के बाहर नशे में धुत युवतियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह मामला बस स्टैंड के सामने स्थित होटलों के बाहर का है। वीडियो में लगभग 23-24 साल की युवती नशे की हालत में सड़क पर झूमती हुई नजर आई, जिसकी हालत इतनी गंभीर थी कि वह खुद को संभाल नहीं पा रही थी।

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई सिर्फ कुछ दिनों तक ही प्रभावी रहती है और हालात जल्दी पुराने जैसे हो जाते हैं। एक ऑटो चालक ने कहा कि नशे में धुत युवकों और युवतियों के साथ उलझना खतरनाक है, क्योंकि उनके साथी धारदार हथियार लेकर घूमते हैं। पुलिस चौकी कोछड़ मार्केट के इंचार्ज लखविंदर मसीह ने बताया कि इलाके में लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी और नशा तस्करों के खिलाफ छापामारी की जा रही है। चौकी के कर्मचारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि इस तरह के मामलों में सख्ती से पेश आएं।

You may also like