Home बड़ी खबरेnews सरकार ने 5 विधानसभा क्षेत्रों में लगाए विकास चर्चा प्रभारी, 2 विधानसभा क्षेत्राें के चुनाव प्रभारी बदले

सरकार ने 5 विधानसभा क्षेत्रों में लगाए विकास चर्चा प्रभारी, 2 विधानसभा क्षेत्राें के चुनाव प्रभारी बदले

The government appointed development discussion in-charges in 5 assembly constituencies and changed the election in-charges of 2 assembly constituencies.

by punjab himachal darpan

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर 5 विधानसभा क्षेत्रों में विकास चर्चा प्रभारी लगाए गए हैं। इसके साथ ही 2 विधानसभा क्षेत्राें के चुनाव प्रभारियों को बदला गया है। राज्य विकास चर्चा प्रभारी विधायक सुरेश कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश ठाकुर, नाचन में बलदेव ठाकुर, झंडूता में कमल राव, बंजार में एपीएमसी मंडी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया और जोगिंद्रनगर में जोगिंदर गुलेरिया को विकास चर्चा प्रभारी लगाया गया है।

 

इसी तरह देहरा में रविंद्र बिट्टू के स्थान पर वाइस चेयरमैन विशाल चंबियाल और जसवां-प्रागपुर में नरदेव कंवर के स्थान पर रविंद्र बिट्टू विकास चर्चा प्रभारी होंगे। इससे पहले चेयरमैन मनोज गद्दी को सुलह, वाइस चेयरमैन अजय वर्मा को धर्मशाला, चेयरमैन डाॅ. राजेश शर्मा को नूरपुर, रविंद्र बिट्टू को देहरा और चेयरमैन नरदेव कंवर को जसवां-प्रागपुर का प्रभारी लगाया गया था। सुरेश कुमार ने बताया कि विकास चर्चा प्रभारी संबंधित विधानसभा क्षेत्र में जाकर ब्लॉक और बूथ स्तर पर बैठक कर सरकार की तरफ से किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में फीडबैक लेंगे।

 

ब्लॉक के पूर्व पदाधिकारियों, कार्यकर्त्ताओं व बूथ कमेटियों के साथ बैठक कर सरकार की योजनाओं की धरातल तक पहुंच की वास्तविक स्थिति भी जानेंगे। बैठकों के बाद वे अपनी रिपोर्ट राज्य प्रभारी के साथ सीधे मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। सरकार की ओर से हमीरपुर जिले के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में भी विकास चर्चा प्रभारी लगाए गए हैं। वे ब्लॉक स्तर की बैठकें करने के बाद बूथ की ओर अपना रुख कर चुके हैं।

You may also like