Home बड़ी खबरेnews श्मशानघाट में इस हाल में मिला व्यक्ति का श’व, मंजर देख दहशत में लोग

श्मशानघाट में इस हाल में मिला व्यक्ति का श’व, मंजर देख दहशत में लोग

The body of a man was found in this condition at the crematorium, leaving people terrified.

by punjab himachal darpan

लाहदड़ा के अंतर्गत आते गांव घोड़ावाही के श्मशानघाट में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद हुआ। श्मशानघाट में मृतक का शव देख लोगों में दहशत का माहौल पाया गया जिसके बाद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना थाना भोगपुर की पुलिस चौकी में दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान हरमनदीप उर्फ हुमू पुत्र कैलो राम के रूप में हुई है।

 

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवारक सदस्य प्यारा ने बताया है कि गत शाम हरमनदीप उर्फ हुमू घर से गया था। परिवार का आरोप है कि गांव के आदमी तेजधार हथियार लेकर हुमू को तलाश रहा था। जिसके बाद हुमू देर रात तक घर नहीं आया। अगले दिन किसी ने हुमू की लाश श्मशानघाट में पड़ी देखी। जिसके बाद मौके पर जब उन्होंने श्मशानघाट में जाकर देखा तो मृतक हुमू के शरीर पर तेजधार हथियार से किए गए घावों के कई निशान थे। उन्होंने शक जताया है कि मृतक हुमू का कत्ल किया गया है और उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं।

 

पुलिस चौकी लाहदड़ा के कर्मचारियों ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया है। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी ओर थाना भोगपुर के एस.एच.ओ. राजेश कुमार अरोड़ा ने बताया है कि गांव वालों के अनुसार मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस फिलहाल धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है।

You may also like