शहर में युवकों द्वारा सड़कों पर वाहनों से स्टंटबाजी करने का रुझान रुकने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि ऐसे दर्जनों युवकों के ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान किए गए है। ऐसी ही एक ताजा वीडियो और निकल कर सामने आई है। जिसमें फिरोजपुर नंबर की एक कार पर लुधियाना में स्टंटबाजी की जा रही है। उक्त वीडियो गिल रोड लुधियाना की बताई जा रही है। इसमें फिरोजपुर नंबर की लांसर कार में एक युवक कार के दरवाजे से बाहर निकल कर छत पर लेट रहा है। पीछे से चल रही एक अन्य कार के चालक ने उसकी वीडियो बना ली। उक्त वीडियो पुलिस विभाग को भी भेजी गई है और कार्रवाई की मांग की गई है