Home बड़ी खबरेnews लुधियाना की सड़कों पर खतरे का खेल! सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

लुधियाना की सड़कों पर खतरे का खेल! सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

Dangerous game on the streets of Ludhiana! Video goes viral on social media

by punjab himachal darpan

शहर में युवकों द्वारा सड़कों पर वाहनों से स्टंटबाजी करने का रुझान रुकने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि ऐसे दर्जनों युवकों के ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान किए गए है। ऐसी ही एक ताजा वीडियो और निकल कर सामने आई है। जिसमें फिरोजपुर नंबर की एक कार पर लुधियाना में स्टंटबाजी की जा रही है। उक्त वीडियो गिल रोड लुधियाना की बताई जा रही है। इसमें फिरोजपुर नंबर की लांसर कार में एक युवक कार के दरवाजे से बाहर निकल कर छत पर लेट रहा है। पीछे से चल रही एक अन्य कार के चालक ने उसकी वीडियो बना ली। उक्त वीडियो पुलिस विभाग को भी भेजी गई है और कार्रवाई की मांग की गई है

You may also like