Home बड़ी खबरेnews रेकी कर रहे युवकों ने नौकर पर की फायरिंग, लोगों ने एक हमलावर को पकड़ किया पुलिस के हवाले

रेकी कर रहे युवकों ने नौकर पर की फायरिंग, लोगों ने एक हमलावर को पकड़ किया पुलिस के हवाले

Youths conducting recce fired at a servant, people caught one of the attackers and handed him over to the police.

by punjab himachal darpan

फगवाड़ा के रावलपिंडी में शनिवार सुबह मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने एक अन्य मोटरसाइकिल सवार पर गोली चलाकर उसे घायल कर दिया। गोली चलाकर भाग रहे युवकों में से एक को लोगों ने खेत में दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। गांव बोहानी के रहने वाले अमरीक सिंह पुत्र कर्म सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से कुछ युवक उनकी रेकी कर रहे थे जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गई थी।

 

 

अमरीक सिंह ने बताया कि उनके नौकर अरुण कुमार पुत्र रघुनाथ राय ने सुबह जब उन युवकों को देखा तो अपने मोटरसाइकिल पर उनका पीछा करना शुरू कर दिया और गांव रानीपुर कंबोआ में उन लोगों को घेर लिया। युवकों ने तीन चार फायर किए जो कि अरुण कुमार की बाजू, टांग व कूल्हे पर लगे और वह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि अरुण कुमार को तुरंत सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

अकाली दल के देहाती अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चंदी ने बताया कि फायरिंग करके युवक गन्ने के खेत में घुस गए तो लोगों ने इकट्ठे होकर दो युवकों में से एक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। गोलीकांड की सूचना मिलने पर थाना रावलपिंडी के एसएचओ मेजर सिंह मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। गोलीकांड की सूचना मिलने पर डीएसपी फगवाड़ा सिविल अस्पताल में पहुंचे और पीड़ित अरुण कुमार से घटना की जानकारी हासिल की है।

You may also like