Home बड़ी खबरेnews पंजाब का यह शहर पूरी तरह से हो गया बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

पंजाब का यह शहर पूरी तरह से हो गया बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

This city in Punjab is completely shut down, streets deserted

पंजाब के बटाला से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां के भीड़-भाड़ वाले खजूरी गेट इलाके में बीती रात फायरिंग की घटना में दो युवकों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के विरोध में आज कुछ संगठनों ने बटाला बंद की कॉल दी और बाजारों में दुकानों को बंद करवाया।

 

शिव सेना के नेता रमेश नईयर ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था डगमगा चुकी है। अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और कई घंटों बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता। उन्होंने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की।

You may also like