Home बड़ी खबरेnews करवा चौथ कभी नहीं भूलेगा इस परिवार को

करवा चौथ कभी नहीं भूलेगा इस परिवार को

This family will never forget Karwa Chauth.

by punjab himachal darpan

करवाचौथ के दिन बहुत दुख दुर्घटना शाहपुर विधानसभा की पंचायत दरगेला में में रात्रि को हुई है और इस खबर को सुनकर मैं काफी आहट में हु भारतीय सेना में कार्यकर्ता सैनिक भाई सुमित (30) वर्ष जी 4 दिन पहले छुटियों के लिए घर में आए थे और रात्रि कल 8 बजे थोड़ा सा घर के लिए समग्री लेकर घर की ओर् आ रहे थे तो पलवाड़ा में बाइक स्किट होने से काफी घायल हो गए थे और उसके बाद शाहपुर हॉस्पिटल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया l सड़क हादसे में उनके दुःख मृत्यु हो गई l

 

सुमित भाई बहुत ही मेहनती व्यक्ति थे और 2016 में जम्मू-कश्मीर राइफल में भर्ती हुए थे और अभी अपनी सेवाएँ जम्मू कश्मीर में आर नायक हवलदार के की तैनात थे उनके परिवार में उनके धर्मपत्नी माता पिता और भाई का परिवार रह गया है l

भाई बहुत ही मेहनत और खेलb प्रतियोगिता में नंबर वन स्थान प्र सादेव रहने वाला युवा साथी घर के पास ही इस प्रकार मृत्यु होना का क्षेत्र के लिए काफी दुःख घटना है भगवान इनकी आत्मा को शांति दे l

You may also like