Home बड़ी खबरेnews अज्ञात हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत; खजूरी गेट पर रात को हुई वारदात

अज्ञात हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत; खजूरी गेट पर रात को हुई वारदात

Unidentified assailants opened fire indiscriminately, killing two; the incident occurred at night at Khajuri Gate.

by punjab himachal darpan

बटाला में खजूरी गेट जस्सा रामगढि़या चौक के पास रात नौ बजे एक बूट हाउस के सामने कुछ अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग करके दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

 

 

इस फायरिंग में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस घटना के बारे में फायरिंग करने वालों की जानकारी नहीं मिल सकी है।

मृतकों की पहचान सरबजीत सिंह उर्फ काका निवासी गांव बूलेवाल और कनव महाजन निवासी गांधी चौक बटाला के रूप में की गई है। घायलों की पहचान अमृतपाल सिंह निवासी बटाला, युगल किशोर, अमनजोत सिंह निवासी उमरपुरा बटाला, संजीव सेठ निवासी खूजरी गेट बटाला और बूट शोरूम मालिक चंद्र चंदा निवासी बटाला के रूप में की गई है। फायरिंग की वजह रंजिश बताई जा रही है।

एकदम से शुरू कर दी फायरिंग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार रात कुछ अज्ञात हमलावर जस्सा रामगढि़या हाल के पास आए और एक बूट हाउस के पास रुक गए। इसके बाद उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सिविल अस्पताल बटाला में तैनात डॉ.साहिल ने बताया कि सरबजीत और कनव की मौत मौके पर ही चुकी थी। घायलों का इलाज बटाला के सिविल अस्पताल में चल रहा है।

 

इन घायलों में से दो को अमृतसर रेफर कर दिया गया है। डीएसपी सिटी संजीव कुमार ने बताया कि इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो चुकी है, पांच घायल हुए है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

You may also like