Home बड़ी खबरेnews हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

Weather will deteriorate again in Himachal, Meteorological Department issued alert

by punjab himachal darpan

देवभूमि हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है, और इस बार प्रकृति ने अपनी सफेद चादर ओढ़ा दी है। लगातार बारिश और बर्फ़बारी के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हुआ है।

 

ऊँचाई पर जमी बर्फ़ की परत

 

पिछले कुछ दिनों से, विशेष रूप से बुधवार को, ऊँचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में ज़ोरदार बर्फ़बारी हुई, जिससे पर्वत श्रृंखलाएँ पूरी तरह से सफेद बर्फ़ की चादर से ढक गई हैं। यह नज़ारा जितना मनमोहक है, उतनी ही तेज़ ठंड भी ला रहा है।

 

मैदानों में भी ठंडी फुहार

 

पहाड़ों की बर्फ़बारी का असर निचले मैदानी और घाटी क्षेत्रों में भी महसूस किया जा रहा है। यहाँ रुक-रुक कर हुई बारिश ने ठंड के प्रभाव को अचानक बढ़ा दिया है। कुल्लू जैसे क्षेत्रों में सुबह से ही हल्की फुहारें गिरती रहीं, जिसके परिणामस्वरूप तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है।

 

मौसम विभाग का अलर्ट: अब आगे क्या?

 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, तापमान में यह गिरावट पिछले कुछ दिनों से जारी बर्फ़बारी और बारिश का सीधा परिणाम है। अब, गुरुवार (9 अक्टूबर) और शुक्रवार (10 अक्टूबर) को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊँचे क्षेत्रों में और बर्फ़बारी होने की संभावना जताई है। यानी, हिमाचल में आने वाले दो दिन भी ठंड और बिगड़े मौसम का प्रकोप जारी रह सकता है। बुधवार को कुल्लू, शिमला, मंडी, सोलन, बिलासपुर, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा सहित कई ज़िलों में बारिश दर्ज की गई।

 

सड़कें बंद, राहगीरों की बढ़ी मुश्किल

 

इस बर्फ़बारी का सबसे अधिक असर सड़क यातायात पर पड़ा है। लाहौल घाटी में लगातार बर्फ़ गिरने से सड़कों पर फिसलन काफी बढ़ गई है। बुधवार को केलांग के पास ऐसी ही फिसलन के कारण लगभग 150 वाहन बीच रास्ते में फँस गए थे। अच्छी बात यह रही कि लाहौल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

 

ख़राब सड़कों और बंद रास्तों के कारण स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने लोगों से ख़ास अपील की है कि वे इस ख़राब और चुनौतीपूर्ण मौसम में गैर-ज़रूरी यात्राओं से बचें और सुरक्षित रहें।

You may also like