Home बड़ी खबरेnews हिमाचल में डेंगू का आतंक! 24 वर्षीय युवती की मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट.

हिमाचल में डेंगू का आतंक! 24 वर्षीय युवती की मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट.

Dengue terror in Himachal! 24-year-old woman dies, health department on alert.

by punjab himachal darpan

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किए जाने वाले बड़े-बड़े दावों की हकीकत ऊना जिले में एक बार फिर उजागर हो गई है। इस लापरवाह व्यवस्था की कीमत संतोषगढ़ की एक 24 वर्षीय युवती पूनम को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

 

पूनम को 4 अक्टूबर को बुखार की शिकायत के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) संतोषगढ़ लाया गया। रैपिड डायग्नोज टेस्ट में वह प्रारंभिक तौर पर डेंगू पॉजिटिव पाई गई। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी और प्लेटलेट्स की संख्या चिंताजनक रूप से कम हो गई, तो उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया।

 

बुनियादी सुविधाओं की कमी

 

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में प्लेटलेट चढ़ाने की सुविधा ही उपलब्ध नहीं थी। मजबूरन, डॉक्टरों को उसे आगे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर करना पड़ा। दुखद है कि उपचार के दौरान पूनम की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना ने जिले की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।

 

दशकों से अटकी मांग

 

यह केवल पूनम की कहानी नहीं है। दशकों से ऊना के लोग क्षेत्रीय अस्पताल में प्लेटलेट मशीन और उपमंडल स्तर पर एलाइजा टेस्ट की बुनियादी सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। नोडल अधिकारी (जलजनित रोग) डॉ. विशाल ठाकुर ने स्वयं पुष्टि की है कि वर्तमान में क्षेत्रीय अस्पताल में केवल एलाइजा टेस्ट की सुविधा है, लेकिन प्लेटलेट चढ़ाने की कोई व्यवस्था नहीं है।

 

अलर्ट हुआ विभाग

 

युवती की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद की नींद टूटी है और वे अब एक्शन में आए हैं। संतोषगढ़ में रैपिड टेस्ट में 40 लोगों के पॉजिटिव पाए जाने और नगर परिषद में डेंगू के 54 सरकारी मामलों के सामने आने के बाद विभाग अलर्ट हुआ है।

 

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संतोषगढ़ का दौरा किया और नगर परिषद के साथ संयुक्त बैठक की। इस बैठक में दो सप्ताह का रोड मैप तैयार किया गया, जिसमें प्रभावित वार्डों में दो बार फॉगिंग कराने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, दिशा-निर्देशिका पैम्फलेट्स और स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से जागरूकता शिविर आयोजित करने पर भी सहमति बनी है।

 

बैठक में नप ईओ हर्ष गुप्ता, डॉ. विशाल ठाकुर, डॉ पीएस राणा, बीएमओ डॉ. रामपाल शर्मा और सीएचसी संतोषगढ़ प्रभारी डॉ. रजत शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने डेंगू के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की। नगर परिषद को लगातार फॉगिंग अभियान जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

You may also like