Home बड़ी खबरेnews मंदिर का दानपात्र तोड़कर पैसे चुराने वाला युवक सी.सी.टी.वी. में कैद

मंदिर का दानपात्र तोड़कर पैसे चुराने वाला युवक सी.सी.टी.वी. में कैद

A young man was caught on CCTV breaking a temple donation box and stealing money.

by punjab himachal darpan

शहर के बीचोंबीच स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के साथ लगते मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। एक युवक ने मंदिर के दानपात्र का कुंडा तोड़कर उसमें रखे रुपए और सिक्के चोरी कर लिए। यह पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। मामले की शिकायत ज्ञान चंद मिश्रा निवासी ज्वाह डाकघर थुराहण तहसील झंडूता ने पुलिस थाना सदर में दर्ज करवाई।

 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ शेखु निवासी रौड़ा बिलासपुर के रूप में हुई है। ए.एस.पी. बिलासपुर शिव चौधरी ने घटना की पुष्टि की है।

You may also like