Home बड़ी खबरेnews जहां बचपन में खेले आज वही होगा राजवीर जवंदा का अंतिम संस्कार

जहां बचपन में खेले आज वही होगा राजवीर जवंदा का अंतिम संस्कार

Rajveer Jawanda's last rites will be performed at the same place where he played as a child.

by punjab himachal darpan

पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का गत दिन निधन हो गया। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पोना लाया गया। यहां सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि जहां राजवीर ने जहां अपना बचपन बिताया वहां ही उनका अंतिम संस्कार होगा। यह जगह उनके पैतृक घर से करीब 30 मीटर दूर है जहां वह बचपन में खेलते थे। इसी जगह पर उनकी याद में एक स्मारक भी बनाया जा सकता है।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव के लोगों ने बताया कि पहले राजवीर का अंतिम संस्कार श्मशान घाट में किया जाना था पर ज्यादा इकट्ठ होने के कारण पंचायत ने फैसला किया कि गांव की ग्राउंड में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

27 सितंबर को हुआ था हादसा

राजवीर जवंदा 27 सितंबर को अपनी बाइक से शिमला जाते समय भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। इसके बाद राजवीर जवंदा को दोपहर 1:45 बजे फोर्टिस अस्पताल लाया गया। उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थी। उनकी हालत बेहद गंभीर थी। वह 11 दिनों तक लगातार वेंटिलेटर पर रहे और गत दिन

You may also like