Home बड़ी खबरेnews जंगल में भेड़-बकरियां चराने गया था व्यक्ति, सुबह जब देखा तो…

जंगल में भेड़-बकरियां चराने गया था व्यक्ति, सुबह जब देखा तो…

A man had gone to graze sheep and goats in the forest, when he saw in the morning...

by punjab himachal darpan

बल्ह और सरकाघाट थाना क्षेत्र की सीमा के साथ लगते कूप गल्लू नामक स्थान पर सड़क किनारे एक 46 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली है। मृतक की शिनाख्त लाल सिंह गांव द्रव्यास तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है जोकि भेड़-बकरी चराने के लिए जंगल गया था।

 

बता दें कि मृतक व्यक्ति शराब का शौकीन था और रात को वह घर नहीं पहुंचा था। प्रातः उसकी लाश सड़क किनारे पड़ी हुई थी। पुलिस के साथ मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद प्रथम दृष्टया में मौत का कारण हाइपोथर्मिया बताया है।

 

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली कारणों का पता चल पाएगा। डी.एस.पी. हैडक्वार्टर सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है

You may also like