Home बड़ी खबरेnews Ludhiana में शाही इमाम के घर की रेकी! मचा हड़कंप, Action में पुलिस

Ludhiana में शाही इमाम के घर की रेकी! मचा हड़कंप, Action में पुलिस

Reconnaissance of Shahi Imam's house in Ludhiana! Panic erupts, police in action

by punjab himachal darpan

महानगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पंजाब के शाही इमाम उस्मान लुधियानवी के घर की रेकी किए जाने की बात सामने आई है। जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज़ कर दी है।

 

शाही इमाम के करीबी मोहम्मद मुश्तकिम के मुताबिक उनका घर ब्राउन रोड पर स्थित है। इमाम साहब पिछले तीन दिनों से महाराष्ट्र में थे। जब वो रात को वापस लौटे और CCTV फुटेज देखी, तो पाया कि एक अजनबी कई घंटों से उनके घर के आसपास मंडरा रहा था। फुटेज देख कर पता चला कि पहले वह शख्स कलगीधर रोड पर नजर आया, फिर कुछ दूरी पर जाकर चेहरा कपड़े से ढक लिया और इमाम साहब के घर के आस-पास चक्कर काटने लगा।

 

कुछ देर बाद वह गलियों में गायब हो गया। मुश्तकिम ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि सामने आते ही उन्होंने CCTV फुटेज पुलिस कमिश्नर को सौंप दी। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी है। सुरक्षा कारणों से फुटेज मीडिया को जारी नहीं की गई है। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द संदिग्ध की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति को थाना डिवीजन नंबर 2 और बाद में डिवीजन नंबर 3 के इलाके में भी देखा गया। वह बार-बार रास्ता बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा।

You may also like