Home बड़ी खबरेnews हिमाचल में भारी बारिश के चलते बरठीं में निजी बस पर भूस्खलन, बड़ी अनहोनी की आशंका, पहाड़ टूटने से दबे 30 यात्री

हिमाचल में भारी बारिश के चलते बरठीं में निजी बस पर भूस्खलन, बड़ी अनहोनी की आशंका, पहाड़ टूटने से दबे 30 यात्री

Heavy rains in Himachal Pradesh hit a private bus in Barthi, raising fears of a major tragedy. 30 passengers were buried under a mountain collapse.

by punjab himachal darpan

बिलासपुर जिले के बरठी के पास भलू में भारी बारिश के बाद निजी बस भूस्खलन की चपेट में आई, बस में 20 यात्री थे, राहत और बचाव कार्य जारी है, प्रशासन मौके पर है.

 

बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद बिलासपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है. जिले के बरठी के पास भलू में एक निजी बस भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की चपेट में आ गई है.शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 यात्री सवार थे और बस की छत पर मलबा और पत्थर गिरे हैं और कुछ लोगों की मौत की भी सूचना है. हालांकि, पुष्टि नहीं हो पाई है.

हिमाचल में भारी बारिश के चलते निजी बस पर टूटा पहाड़, कई लोगों की मौत की खबर

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बड़ा हादसा.

 

जानकारी के अनुसार, संतोषी नाम की निजी बस पर मलबा और पत्थर गिरने से बस को काफी क्षतिग्रस्त हो गई है. स्थानीय प्रशासन की टीमों को मौके पर रवाना किया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन मलबा काफी ज्यादा होने के कारण राहत कार्य में कठिनाई आ रही है.

 

बताया जा रहा है कि मरोतन से घुमारवीं जा रही थी. इस दौरान बरठीं के पास भल्लू पुल ओर पूरी पहाड़ी टूट कर बस के ऊपर गिर गई. करीब शाम 6:25 मिनट पर यह घटना पेश आई है. फिलहाल, राहत और बचाव का काम जारी है.

You may also like