Home बड़ी खबरेnews विदेश जाने के सपने देखने वाले पंजाब के युवाओं के लिए होश उड़ा देने वाली खबर

विदेश जाने के सपने देखने वाले पंजाब के युवाओं के लिए होश उड़ा देने वाली खबर

Shocking news for the youth of Punjab who dream of going abroad.

by punjab himachal darpan

विदेश जाने के सपने देखने वाले पंजाब के युवाओं के लिए यह खबर चेतावनी से कम नहीं है। पंजाब के मोगा जिले के युवक बूटा सिंह ने रूस से एक दिल दहला देने वाला वीडियो संदेश भेजा है। उसने खुलासा किया है कि पढ़ाई और नौकरी के बहाने उसे धोखे से रूसी सेना में भर्ती कर युद्ध में भेज दिया गया।

 

जानकारी के मुताबिक, बूटा सिंह पिछले 20 दिनों से मॉस्को के आर्मी अस्पताल में भर्ती है। युद्ध में घायल होने से उसका जबड़ा टूट चुका है। उसने बताया कि उसे कहा गया था कि रूस में “टेंट लगाने का काम” मिलेगा, लेकिन वहां पहुंचते ही उसे जबरन युद्ध क्षेत्र में भेज दिया गया।

 

बूटा सिंह ने यह भी दावा किया कि लुधियाना के समर नामक युवक की युद्ध के दौरान मौत हो गई है, लेकिन उसका शव अब तक नहीं मिला। उसने बताया कि युद्ध क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर, बिहार और पंजाब के कई भारतीय युवक हैं जिन्हें बंकर साफ करने और टेंट लगाने के बहाने भर्ती किया गया था। बूटा सिंह ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि उसे जल्द से जल्द रूस से बाहर निकाला जाए, क्योंकि अस्पताल से ठीक होने के बाद उसे फिर से युद्ध में भेजने की तैयारी की जा रही है।

You may also like