Home बड़ी खबरेnews लापता हुए बच्चे का मिला शव, 16 लोगों की गई जान

लापता हुए बच्चे का मिला शव, 16 लोगों की गई जान

Body of missing child found, 16 people lost their lives

by punjab himachal darpan

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बरठीं के पास भल्लू पुल पर मंगलवार शाम हुआ भीषण सड़क हादसा मातम बनकर आया है। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है, हादसे मे लापता हुए बच्चे का शव बुधवार सुबह लगभग 10:00 बजे मिला। इस त्रासदी ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।

 

राहत कार्य में चुनौतियां और मृतकों की पहचान

 

रात भर चले सघन राहत और बचाव कार्य में टीमों को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी से गिर रहे मलबे के कारण ऑपरेशन को बीच में रोकना पड़ा। सुरक्षा कारणों से मंगलवार देर रात 2:30 बजे इसे अस्थायी रूप से रोका गया, लेकिन सुबह 6:40 बजे इसे पूरी लगन के साथ फिर से शुरू किया गया। घटनास्थल पर दो NDRF टीमें, QRT, और होम गार्ड की टीमें आधुनिक उपकरणों के साथ तैनात रहीं।

 

इस दुखद घटना की गंभीरता को देखते हुए, एडीसी बिलासपुर, एसपी बिलासपुर और एसडीएम झंडूता स्वयं मौके पर मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखी। हादसे में केवल दो बच्चे—एक लड़का और एक लड़की—बचे, जिन्हें हल्की चोटें आईं। उन्हें एम्स बिलासपुर में उपचार के बाद देर रात 4:30 बजे छुट्टी दे दी गई और उनके पिता उन्हें घर ले गए।

मृतकों का पोस्टमार्टम और सरकारी सहायता

 

सभी 16 मृतकों के शवों को सीएचसी बरठीं लाया गया। सीएमओ बिलासपुर की देखरेख में अतिरिक्त चिकित्सकों की व्यवस्था की गई और पोस्टमार्टम प्रक्रिया बुधवार सुबह 7:00 बजे शुरू हुई, जो लगभग 10:30 बजे तक पूरी हो गई। इसके बाद सभी शवों की पहचान कर उन्हें उनके शोकसंतप्त परिवारों को सौंप दिया गया।

 

प्रशासन ने मृतक परिजनों के लिए तत्काल सहायता के रूप में प्रत्येक को ₹25,000 की राशि प्रदान की है। इसके अतिरिक्त, एसडीआरएफ मानकों के अनुसार आगे की आर्थिक सहायता के लिए कार्रवाई चल रही है।

 

इस हृदय विदारक हादसे ने भल्लू गांव और आसपास के क्षेत्रों में गहरा मातम फैला दिया है। प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय लोग पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और पुनर्वास कार्यों में लगे हुए हैं।

 

हादसे में जान गंवाने वाले 16 लोग

 

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान गंवाने वालों में बख्शी राम (भल्लू), नरेंद्र (छत), कृष्णलाल (थापना नरली), रजनीश, चुन्नी (बरड़), सोनू (कच्युत), शरीफ खान (मलांगण), बिमला (देण), आरव, कमलेश, अंजना, नक्श (फगोग), प्रवीण (डोहग), कांता देवी (सियोथा), संजीव (मैड), और वह बच्चा शामिल है जिसका शव बुधवार सुबह मिला।

You may also like