Home बड़ी खबरेnews पुल के नीचे बैठा युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार

पुल के नीचे बैठा युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार

A young man sitting under a bridge was arrested with drugs.

by punjab himachal darpan

बरमाणा पुलिस थाना टीम ने सलापड़ पुल के नीचे बैठे एक युवक से 3.21 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। पुलिस टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है व उससे पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार गश्त पर निकली इस पुलिस टीम ने सलापड़ पुल के नीचे एक युवक को संदिग्ध अवस्था में बैठा पाया।

 

शक होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उससे चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी युवक जिला के जमथल गांव का रहने वाला है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि इस मामले में बरमाणा पुलिस थाना में एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 21 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व आगामी कार्रवाई जारी है।

You may also like