Home बड़ी खबरेnews पंजाब वासियों के लिए खुशखबरी! अब नहीं लगेंगे Power Cut, CM मान ने किया बड़ा ऐलान

पंजाब वासियों के लिए खुशखबरी! अब नहीं लगेंगे Power Cut, CM मान ने किया बड़ा ऐलान

Good news for the people of Punjab! No more power cuts, CM Mann makes a major announcement

पंजाब के सी.एम. भगवंत मान और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आज फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां उन्होंने ‘रोशन पंजाब’ प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस मौके पर सी.एम मान ने संबोधन करते हुए बताया कि पंजाब वासियों को बिजली के कटों से राहत मिलेगी।

 

सी.एम. मान ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा 5,000 करोड़ रुपये के नए ग्रिड, नई लाइनें, नए ट्रांसफार्मर और पुराने ट्रांसफार्मरों को अपग्रेड करने का और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए बहुत बढ़ा लक्ष्य रखा गया है। बिजली के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उद्योग, खेत और घर तीनों युनिटों के लिए बिजली की पूर्ती करना सरकार का फर्ज है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी मिल रही है कि जब से सरकार ने जिम्मेदारी संभाली है तब से बिजली पर बहुत काम किया गया है। झारखंड में बंद पड़ी पंजाब की कोयला खदान को चालू करवाया गया। सी.एम. मान ने कहा कि पहले हम पंजाब में अंधेरा छाने, थर्मल प्लांट की दो यूनिट बंद, थर्मल प्लांट में कोयला खत्म होने जैसी खबरें सुनते थे, अब पंजाब के लोगों को ऐसा कुछ सुनने को नहीं मिलेगा क्योंकि पंजाब में सरप्लस कोयला है। कोयला खनन के कारण हमारे पास 27 दिनों का कोयला पड़ा होता है। पंजाब में पहले केवल दो सरकारी थर्मल प्लांट थे। फिर हमें गोइंदवाल थर्मल प्लांट बिकने के बारे में पता चला तो फिर हमने पूरी तैयारी की और 540 मेगावाट का गोइंदवाल थर्मल प्लांट एक हजार 80 करोड़ रुपये में खरीद लिया। देश में इससे सस्ता सौदा और कोई नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि 5,000 करोड़ रुपये के थर्मल प्लांट को 1080 करोड़ रुपये में खरीदा गया है, जिसका नाम श्री गुरु अमरदास जी गोइंदवाल थर्मल प्लांट रखा गया है। यह पहली बार है कि सरकार निजी क्षेत्रों को खरीद रही है। सरकार ने आते ही 300 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी थी। पंजाब में अब 90 प्रतिशत लोगों को मुफ्त बिजली मिल रही है।

You may also like