घरों में नौकरानी रखने वालों के लिए बहुत ही जरूरी खबर सामने आई है। थाना पीएयू की पुलिस ने घर में काम करने वाली नौकरानी के खिलाफ गहने चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी थानेदार अमरीक सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता मुकेश बहिल वासी रेन बसेरा साउथ सिटी ने शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अपनी माता शशि बहिल की देखरेख करने के लिए घर में रंजीत कौर पुत्री बलविंदर सिंह वासी गांव भगता बठिंडा को काम पर रखा हुआ था। परंतु उक्त लड़की घर में बीमारी का बहाना करके चली गई जिसके बाद जब उन्होंने घर की अलमारी चैक कि तो उसमें सोने गहने गायब थे जिसके बाद पुलिस ने उक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी रणजीत कौर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है।