Home बड़ी खबरेnews औट टनल के भीतर HRTC बस और ट्रक में भीषण टक्कर, ड्राइवर-कंडक्टर समेत 6 लोग घायल

औट टनल के भीतर HRTC बस और ट्रक में भीषण टक्कर, ड्राइवर-कंडक्टर समेत 6 लोग घायल

HRTC bus and truck collide inside Aut Tunnel, 6 people including driver and conductor injured

by punjab himachal darpan

बुधवार सुबह कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित औट टनल के भीतर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कुल्लू से शिमला की ओर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस और एक ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में 6 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया गया है।

 

जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह उस वक्त हुआ जब एचआरटीसी की बस यात्रियों को लेकर कुल्लू से शिमला के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस औट टनल के अंदर पहुंची ताे सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

 

हादसे में बस और ट्रक के ड्राइवर, बस का एक कंडक्टर और 3 अन्य यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और औट थाना पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बचाव अभियान शुरू कर टनल के भीतर फंसे घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

 

108 एंबुलैंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल कुल्लू स्थित क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना के कारण टनल में कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ, जिसे बाद में पुलिस ने सुचारू करवाया।

You may also like