श्री गुरु रामदास जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब से आयोजित नगर कीर्तन के दौरान उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब पटाखों की चिंगारियां संगत और छमियाने ऊपर जा गिरे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर कीर्तन के दौरान कुछ संगत द्वारा चलाए गए रंग-बिरंगे पटाखों के कारण यह हादसा हुआ। पटाखों की चिंगारियां संगत पर गिरीं, जिससे कुछ संगतों के कपड़े जल गए। इस दौरान आयोजकों ने तुरंत स्थिति पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा टल गया।
अचानक हुई इस घटना के कारण संगत में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आयोजकों ने समझदारी से संगत को शांत किया और मौके संभाल लिया।