Home बड़ी खबरेnews श्री दरबार साहिब में नगर कीर्तन दौरान बड़ी घटना, मची अफरा-तफरी

श्री दरबार साहिब में नगर कीर्तन दौरान बड़ी घटना, मची अफरा-तफरी

Major incident during Nagar Kirtan at Sri Darbar Sahib, chaos ensues

श्री गुरु रामदास जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब से आयोजित नगर कीर्तन के दौरान उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब पटाखों की चिंगारियां संगत और छमियाने ऊपर जा गिरे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर कीर्तन के दौरान कुछ संगत द्वारा चलाए गए रंग-बिरंगे पटाखों के कारण यह हादसा हुआ। पटाखों की चिंगारियां संगत पर गिरीं, जिससे कुछ संगतों के कपड़े जल गए। इस दौरान आयोजकों ने तुरंत स्थिति पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा टल गया।

 

अचानक हुई इस घटना के कारण संगत में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आयोजकों ने समझदारी से संगत को शांत किया और मौके संभाल लिया।

You may also like