Home बड़ी खबरेnews बेटियां होने पर सास और ननदें देती थी ताना, महिला ने मजबूर होकर उठाया खौफनाक कदम

बेटियां होने पर सास और ननदें देती थी ताना, महिला ने मजबूर होकर उठाया खौफनाक कदम

Mother-in-law and sisters-in-law taunted her for having daughters, forcing the woman to take this horrific step.

by punjab himachal darpan

मलकीत सिंह पुत्र भाग सिंह निवासी गुंजिया बेट, थाना पुराना शाला, जिला गुरदासपुर की शिकायत के आधार पर मुकेरियां पुलिस ने उसकी बहन को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली उसकी सास और उसकी 2 ननदों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

इस संबंध में थाना प्रभारी मुकेरियां दलजीत सिंह ने बताया कि उसकी सबसे छोटी बहन कुलदीप कौर की शादी थाना हाजीपुर के सहालिया निवासी गुरजिंदर सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद उसे 2 बेटियां हुईं। इसके बाद उसकी ननदें और सास उसकी बहन को बेटा न होने का ताना मारते हुए परेशान करने लगीं। उसकी ननदें उसकी बहन के बारे में बुरा-भला कहती थीं। इसके चलते वह अपनी बहन को बच्चियों समेत अपने घर ले आया। जो बाद में मुकेरियां में किराए के मकान में रह रही थी। 5 अक्टूबर को उसकी बहन ने अपने ननदों और सास से तंग आकर कोई जहरीली चीज खाकर आत्महत्या कर ली थी।

 

इस संबंध में थाना प्रभारी दलजीत सिंह ने बताया कि जसवीर कौर पत्नी पलविंदर सिंह निवासी सहालिया, थाना हाजीपुर, राजविंदर कौर पत्नी हरदीप सिंह निवासी मेहतपुर, थाना मुकेरियां, मनिंदर कौर पत्नी रणजीत सिंह निवासी भल्लोवाल, थाना हाजीपुर के खिलाफ धारा 306 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

You may also like