Home बड़ी खबरेnews फोरलेन पर गश्त कर रही पुलिस ने पकड़ी चिट्टे की खेप, 26 साल का युवक गिरफ्तार

फोरलेन पर गश्त कर रही पुलिस ने पकड़ी चिट्टे की खेप, 26 साल का युवक गिरफ्तार

Police patrolling the four-lane road seized a consignment of drugs, and a 26-year-old youth was arrested.

by punjab himachal darpan

घुमारवीं पुलिस थाना की टीम नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भगेड़ स्थित फोरलेन फ्लाईओवर के पास गश्त के दौरान एक युवक को 10.94 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बिलासपुर जिले के नाल्टी (कंदरौर) गांव निवासी 26 वर्षीय दीक्षांत ठाकुर के रूप में हुई है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घुमारवीं थाना की एक टीम भगेड़ क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान टीम काे फोरलेन फ्लाईओवर के पास जा रहे एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। शक के आधार पर जब पुलिस ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 10.94 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और नशीला पदार्थ जब्त कर लिया।

 

मामले की पुष्टि करते हुए घुमारवीं के डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशा माफिया के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। क्षेत्र में हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है और नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

 

डीएसपी ने आम जनता से भी इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी अपने आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति या नशीले पदार्थों की बिक्री से जुड़ी कोई गतिविधि दिखे, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

You may also like