Home बड़ी खबरेnews पठानकोट-मंडी नैशनल हाईवे पर ओवरटेक करते खाई में गिरी बस! 6 यात्रियाें काे आईं चाेटें

पठानकोट-मंडी नैशनल हाईवे पर ओवरटेक करते खाई में गिरी बस! 6 यात्रियाें काे आईं चाेटें

A bus fell into a ditch while overtaking on the Pathankot-Mandi National Highway, injuring six passengers.

by punjab himachal darpan

पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मंगलवार काे दाेपहर बाद एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा पालमपुर में सीएसआईआर परिसर के समीप हुआ। जानकारी के अनुसार बस मनाली से पठानकोट की ओर जा रही थी, जब यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में लगभग 6 यात्रियों के घायल होने की सूचना है।

 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को खाई से निकालकर एम्बुलैंस की मदद से नागरिक चिकित्सालय पालमपुर पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

दुर्घटना के कारणों का अभी तक आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि, अपुष्ट सूत्रों के अनुसार बस एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी, जिस दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सीधे खाई में जा गिरी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज करने के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल पाएगा।

You may also like