पंजाब सरकार ने पुलिस थानों में जमा वाहनों के ढेर को कम करने के लिए नई नीति लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत जब्त वाहनों के मालिकों को दो मौके दिए जाएंगे ताकि वे अपने वाहन छुड़ा सकें। अगर इन दो अवसरों के बाद भी वाहन मालिक अपना वाहन नहीं लेता, तो उसका वाहन नीलामी के लिए भेज दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस मामले को सीधे लोक अदालत में भेजेगी, जिससे वाहन मालिक कम जुर्माने में वाहन वापस पा सकेंगे। इस प्रक्रिया में किसी वकील या मध्यस्थ की जरूरत नहीं होगी।
सरकार की नई योजना के अनुसार, हर जिले में विशेष टीम बनाई जाएगी ताकि थानों में वाहनों का ढेर न बढ़े और प्रक्रिया तेज हो। जानकारी के अनुसार अक्सर वाहन मालिक जुर्माने की अधिकता के कारण अपने वाहन नहीं छुड़वा पाते क्योंकि जुर्माना इतना अधिक है कि वे उतने पैसे में दूसरी सेकंड-हैंड गाड़ी आसानी से खरीद सकते हैं। इसी कारण पंजाब के 424 पुलिस थानों में वाहन जमा हो चुके हैं।