जालंधर के हरगोविंद सिंह नगर से बच्ची किडनेप करने का मामला सामने आया है जिसकी एक सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आई है। फुटेज में साफ देखा रहा है कि दूसरी महिला एक बच्चा गोद में उठाए हुए है और दूसरा बच्चे को हाथ पकड़ कर ले जा रही है। बच्ची की लगभग साढ़े 3 साल की है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। इस घटना की सूचना फिलहाल थाना डिवीजन नं. 8 को दे दी गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।
वहीं बता दें कि इससे पहले होशियारपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक 5 साल के बच्चे का अपहरण करके हत्या कर दी गई। आरोपी ने बच्चे के शव को श्मशानघाट में फेंक दिया। इस उक्त घटना से पूरे पंजाब को हिला कर रख दिया था।