Home बड़ी खबरेnews जालंधर के इस इलाके में 3 साल की बच्ची Kidnap, CCTV फुटेज आई सामने

जालंधर के इस इलाके में 3 साल की बच्ची Kidnap, CCTV फुटेज आई सामने

3-year-old girl kidnapped in this area of ​​Jalandhar, CCTV footage surfaces

by punjab himachal darpan

जालंधर के हरगोविंद सिंह नगर से बच्ची किडनेप करने का मामला सामने आया है जिसकी एक सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आई है। फुटेज में साफ देखा रहा है कि दूसरी महिला एक बच्चा गोद में उठाए हुए है और दूसरा बच्चे को हाथ पकड़ कर ले जा रही है। बच्ची की लगभग साढ़े 3 साल की है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। इस घटना की सूचना फिलहाल थाना डिवीजन नं. 8 को दे दी गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।

वहीं बता दें कि इससे पहले होशियारपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक 5 साल के बच्चे का अपहरण करके हत्या कर दी गई। आरोपी ने बच्चे के शव को श्मशानघाट में फेंक दिया। इस उक्त घटना से पूरे पंजाब को हिला कर रख दिया था।

You may also like