सोमवार देर रात एसटीएफ जालंधर की टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर के तारा वाले पुल के नजदीक से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरभेज सिंह उर्फ प्रिंस निवासी मकबूलपुरा, अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 2 किलो 146 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, जालंधर एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक भारी मात्रा में नशे की खेप लेकर किसी ग्राहक को देने के लिए तारा वाला पुल के पास बाइक पर घूम रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने तारा वाले पुल पर नाकाबंदी कर आरोपी को काबू किया। तलाशी के दौरान उसके पास से उच्च गुणवत्ता की हेरोइन बरामद हुई।
एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी का संबंध अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी गिरोह से हो सकता है। हेरोइन की खेप पाकिस्तान से सीमा पार ड्रोन के जरिये मंगवाई गई होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी को यह नशा किसने सप्लाई किया और आगे यह किसे देने वाला था। एसटीएफ ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। टीम ने कहा है कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा