Home बड़ी खबरेnews कुठेड़ा में अचानक घर में लगी आग, 2 लाख का नुक्सान

कुठेड़ा में अचानक घर में लगी आग, 2 लाख का नुक्सान

A house in Kuthera suddenly caught fire, causing a loss of Rs 2 lakh.

by punjab himachal darpan

घुमारवीं उपमंडल की पंचायत कुठेड़ा के गांव कुठेड़ा में प्रवीण कुमार पुत्र कांशी राम के घर में अचानक शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा मकान जलकर राख हो गया। आग लगने के समय घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्रवीण कुमार कुठेड़ा तल्याना रोड पर कॉस्मैटिक की दुकान करते हैं, उनके घर में दो कमरे, एक रसोई घर और सारा सामान जल गया।

 

इस हादसे में कुल अनुमानित नुक्सान 2 लाख रुपए के करीब बताया जा रहा है। आग की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पानी तथा मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। ग्राम पंचायत प्रधान ज्योति प्रकाश और वार्ड सदस्य अशोक महाजन ने भी आग बुझाने में सक्रिय भूमिका निभाई। घुमारवीं थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच की।

You may also like