Home बड़ी खबरेnews आ गई ठंड; नौ डिग्री लुढ़का पारा, आज आंधी-तूफान के साथ बिजली की गड़गड़ाहट… 12 जिलों में अलर्ट

आ गई ठंड; नौ डिग्री लुढ़का पारा, आज आंधी-तूफान के साथ बिजली की गड़गड़ाहट… 12 जिलों में अलर्ट

The cold has arrived; the temperature has dropped nine degrees, with thunderstorms and lightning today... alert in 12 districts.

पंजाब में मौसम विभाग ने आज के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में सोमवार को हुई बारिश की वजह से मंडियों में रखा ज्यादातर धान भीग गया। मंगलवार के लिए भी मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, जिससे किसानों को नुकसान का डर सता रहा है। वहीं इस बारिश और पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से सोमवार को अधिकतम तापमान में 9 डिग्री की भारी गिरावट दर्ज की गई जिससे मौसम में ठंडक भी महसूस होने लगी है।

 

 

 

सूबे में सोमवार को सबसे अधिक 28.1 डिग्री अधिकतम फरीदकोट का दर्ज किया गया। अमृतसर का पारा 22.7 डिग्री, लुधियाना का 25.6 डिग्री, पटियाला का 25.2 डिग्री, पठानकोट का 20.5 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। फिलहाल यह सामान्य के पास बना है। सबसे कम 17.5 डिग्री का न्यूनतम पारा गुरदासपुर का दर्ज किया गया।

मोहाली में सबसे ज्यादा बारिश

सोमवार को मोहाली में सबसे ज्यादा 32.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा पठानकोट में 14.0 एमएम, पटियाला में 5.8 एमएम, बठिंडा में 6.0 एमएम, रूपनगर में 3.5 एमएम, अमृतसर में 3.0 एमएम और लुधियाना में 2.8 एमएम की बारिश दर्ज की गई। मंगलवार के लिए जिन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है उनमें पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, लुधियाना, रूपनगर, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला व संगरूर जिले शामिल हैं। इन जिलों में 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही आकाश में बिजली गरजने के साथ बारिश पड़ने की भी संभावना है।

हलवारा में तेज बारिश और हवा से फसल को नुकसान

लुधियाना के हलवारा और आसपास इलाके में बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। किसानों का कहना है कि धान की फसल को लगे हल्दी रोग से बचाव के लिए बारिश फायदेमंद है, लेकिन पक चुकी फसल को नुकसान हो सकता है। खासकर बासमती किस्म के झाड़ में कमी का अंदेशा है। अगर बारिश दो या तीन दिन होती रही तो बाकी धान की पकी फसल को खासा नुकसान होने की संभावना है। हाल फिलहाल हल्दी रोग से बचाव से जहां फायदा होगा। वहीं पक चुकी फसल को थोड़ा नुकसान हो सकता है। इलाके में कई जगह तेज हवाएं चलने से फसल खेतों में बिछ गई है, जिसकी कटाई में भी मुश्किल आएगी। एतिआणा के किसान गुरमीत सिंह गिल, महंत चमकौर दास और राजिंदर सिंह धालीवाल ने बताया कि बारिश और तेज हवा के कारण फसल की कटाई में 10 दिन की देरी हो सकती है। वहीं झाड़ पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा। कंबाइन की मांग बढ़ने से इसके खर्च में भी बढ़ोतरी हो जाएगी और मंडियों में एक दम से फसल के ज्यादा मात्रा में आने से खरीद भी प्रभावित होगी।

You may also like