Home बड़ी खबरेnews अक्तूबर के पहले सप्ताह में ही बर्फ से लकदक हुए उच्च पर्वतीय क्षेत्र, शीतलहर बढ़ी

अक्तूबर के पहले सप्ताह में ही बर्फ से लकदक हुए उच्च पर्वतीय क्षेत्र, शीतलहर बढ़ी

The high mountain regions were covered in snow in the first week of October, and the cold wave intensified.

by punjab himachal darpan

हिमाचल प्रदेश में इस बार अक्तूबर के पहले सप्ताह में ही उच्च पर्वतीय क्षेत्र बर्फ से लकदक हो गए हैं। लाहाैल-स्पीति, चंबा, किन्नाैर के ऊंचे इलाकों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। शिमला जिले के चांशल पीक पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। चंबा जिले में भारी बारिश और बर्फबारी ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। पांगी उपमंडल में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। भरमौर, चुराह की ऊपरी चोटियों में जमकर बर्फबारी हुई है। अक्तूबर में बर्फबारी से निचले क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्टेशनों के अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है। अधिकांश स्टेशनों का अधिकतम तापमान सामान्य से 6-14 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि अक्तूबर के आरंभ में बर्फबारी वर्ष 2018 में केलांग में दर्ज की गई थी। यहां 11 अक्तूबर को बर्फबारी हुई थी। लेकिन इस बार यह बर्फबारी 5-7 अक्तूबर के बीच हुई है। हालांकि अक्तूबर के तीसरे व चाैथे सप्ताह में साल 2023 व 2024 को छोड़कर रिहायशी इलाकों में बर्फबारी होती रही है।

लाहाैल के कई रिहायशी इलाकों में एक फीट तक बर्फबारी

अक्तूबर के पहले सप्ताह में बर्फबारी से कुल्लू व लाहौल का जनजीवन ठहर सा गया है। चोटियों के साथ लाहौल के ग्रामीण इलाके बर्फ से सफेद हो गए हैं। योचे गांव सहित कई इलाकों में एक फीट तक बर्फ दर्ज की गई। तीसरे दिन मंगलवार को भी बर्फबारी का दौर सुबह से जारी रहा। बर्फबारी के बाद घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में आई है। वहीं बीते 24 घंटों के दाैरान पच्छाद में 59.0, जटोन बैराज 58.0, कुकुमसेरी 56.7, कोठी 54.2, कंडाघाट 43.6, कसौली 42.8, नाहन 41.6, जोत 38.0, पांवटा साहिब 37.4 व सराहन में 35.5 मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं गोंधला में 26.5, केलांग 20.0 और कुकुमसेरी 5.6 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।

इतने दिन बरसेंगे बादल

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य कुछ स्थानों में 9 अक्तूबर तक बारिश का दाैर जारी रह सकता है। 10 अक्तूबर से पूरे प्रदेश में माैसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। आज के लिए कई भागों में भारी बारिश, अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व लाहाैल-स्पीति के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है। जबकि अन्य जिलों में अंधड़ चलने का भी अलर्ट है। 8 और 9 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

केलांग और कुकुमसेरी का पारा माइनस में पहुंचा

शिमला में न्यूनतम तापमान 8.8, सुंदरनगर 13.1, भुंतर 10.0, कल्पा 3.0, धर्मशाला 14.8, ऊना 13.5, नाहन 15.1, केलांग -0.5, पालमपुर 11.5, सोलन 12.6, मनाली 6.1, कांगड़ा 15.2, मंडी 13.9, बिलासपुर 16.1, हमीरपुर 13.7, डलहाैजी 6.0, कुफरी 6.7, कुकुमसेरी -0.3, नारकंडा 4.9 , रिकांगपिओ 6.3, सेऊबाग 8.2, सराहन 13.1, ताबो 1.6 व बजाैरा में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

You may also like