Home बड़ी खबरेnews तरघेल में ट्रक-स्कॉर्पियो की टक्कर, 3 घायल

तरघेल में ट्रक-स्कॉर्पियो की टक्कर, 3 घायल

Truck-Scorpio collision in Targhel, 3 injured

नैशनल हाईवे-103 शिमला-मटौर पर तरघेल के पास एक ट्रक और स्कॉर्पियो गाड़ी में टक्कर हो गई, जिससे गाडी में सवार 3 लोगों को चोटें आई हैं। बता दें कि थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले तरघेल के समीप हाईवे पर रविवार शाम के समय जब एक स्कॉर्पियो गाड़ी हमीरपुर की तरफ जा रही थी।

 

तरघेल के पास पहुंचने पर उसकी हमीरपुर की तरफ से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहनों का काफी नुक्सान हुआ है और सवार लोगों को भी चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु ले जाया गया है। वहीं थाना भराड़ी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा आगामी कार्रवाई शुरू की।

You may also like