Home बड़ी खबरेnews America सरकार ने अब सिखों को दिया बड़ा झटका, खबर पढ़ चौंक जाएंगे आप

America सरकार ने अब सिखों को दिया बड़ा झटका, खबर पढ़ चौंक जाएंगे आप

The US government has now dealt a major blow to Sikhs; you will be shocked to read the news.

अमेरिका में डोनालड ट्रंप सरकार ने एक बार फिर पंजाबियों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, ट्रंप सरकार ने नए आदेश जारी कर दिए है, जिससे सिखों में भारी तनाव देखने को मिल रहा है। खासकर करके ये तनाव अमरीकी सेना में सेवा निभा रहे सिखों में देखा जा रहा है।

 

जानकारी के मुताबिक अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने हाल ही में एक फ़ैसला लिया। 30 सितंबर को एक भाषण के दौरान उन्होंने सेना में “अनुशासन और मारक क्षमता” बहाल करने की बात कही। इसके लिए उन्होंने सेना में भर्ती सैनिकों की दाढ़ी पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा। इसके बाद से जहां पंजाब के सिखों में तनाव पैदा हुआ वहीं रूढ़िवादी यहूदी और मुस्लिम सैनियों में चिंता बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि, नए आदेश के अनुसार चेहरे के बालों से छूट सामान्य रूप से मान्य नहीं होगी और सभी इकाइयों को 60 दिनों के भीतर एक योजना बनानी होगी। इसके अलावा 90 दिनों के भीतर उसे पूरी तरह से लागू करना होगा। इसके लिए केवल विशेष अभियान फोर्स को ही अस्थायी छूट दी जा सकती है। मिशन से पहले क्लीन शेव होना अनिवार्य होगा। यही नहीं इसके अलावा सेना में अधिक वजन वाले जनरलों को वजन कम करने की भी चेतावनी दी गई है।

 

इस आदेश से सिख, रूढ़िवादी यहूदी और मुस्लिम सैनिकों में खलबली मच गई है। इस दौरान सैनिक डर रहे हैं कि, कहीं उन्हें अपने करियर और धर्म में से किसी एक को चुनना पड़े। इस मामले को लेकर एक सिख सैनिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है कि, ”मेले बाल मेरी पहचान” हैं।

You may also like