Home बड़ी खबरेnews हाथ में डंडे और मुंह कपड़े से ढके हुए 3 संदिग्ध CCTV में कैद

हाथ में डंडे और मुंह कपड़े से ढके हुए 3 संदिग्ध CCTV में कैद

Three suspects, with sticks in their hands and their faces covered with cloth, were caught on CCTV.

चिंतपूर्णी के आसपास के क्षेत्रों में चोर गिरोह सक्रिय है। चिंतपूर्णी के वार्ड नंबर 4 में वीरवार को सुबह 3 बजे 3 संदिग्ध व्यक्ति लूटपाट की मंशा से सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए, लेकिन उक्त लोगों के हाथ में डंडे और मुंह कपड़े से ढके हुए थे। उक्त लोगों ने आमोकला प्रीतम ग्राम में एक घर का सामान कमरे से बाहर बिखेर दिया था, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। उसके पश्चात चोरों ने महाशय बस्ती में भी दस्तक दी।

 

बताया जा रहा है कि 10 से 12 लोगों का गिरोह क्षेत्र में चोरियों की वारदात करने के लिए सक्रिय है। इसकी जानकारी थाना चिंतपूर्णी में भी दी गई है। लोग पूरी तैयारी के साथ लाठियों और डंडों से लैस होकर अपने घरों में रखवाली कर रहे हैं। कुछ वर्ष पहले एक व्यापारी के बेटे से लूट की मंशा से उसके घर में घुसकर लुटेरों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

 

एक बार फिर क्षेत्र में चोरों के सक्रिय होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि किसी प्रकार की अनहोनी घटना न हो, इसके लिए शीघ्र उचित कार्रवाई की जाए। एसएचओ जयराम शर्मा ने कहा कि उन्हें लोगों ने चोरों के सक्रिय होने की जानकारी दी है। समूचे चिंतपूर्णी क्षेत्र में सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। रात को पैट्रोलिंग भी की जा रही है।

You may also like