Home बड़ी खबरेnews पैसों के लेन-देन को लेकर हुई बरनाला में पूर्व पंच की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

पैसों के लेन-देन को लेकर हुई बरनाला में पूर्व पंच की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Former Panch murdered in Barnala over money transaction, three accused arrested

बरनाला के कस्बा शैहना में कत्ल मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पटियाला रेंज के डीआईजी कुलदीप सिंह चहल ने मीडिया को जानकारी दी। बरनाला ज़िले के कस्बा शैहना के पूर्व सरपंच के बेटे सुखविंदर सिंह कलकत्ता की हत्या के मामले में बरनाला पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मीडिया को जानकारी देते हुए पटियाला रेंज के डीआईजी कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान इस्तेमाल की गई पिस्तौल और गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। मृतक पूर्व में पंच रह चुका था।

 

 

 

इस मामले में हरजिंदर सिंह जिंदर, गुरदीप दास दीपी बाबा और जगविंदर सिंह निवासी शैहना को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य हत्यारा हरजिंदर सिंह मृतक सुखविंदर सिंह कलकत्ता के साथ रहता था और उसका सुखविंदर सिंह कलकत्ता से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था। उन्होंने बताया कि इस मामले में पंचायती विवाद भी शामिल हो सकता है, लेकिन प्रारंभिक जांच में केवल पैसों के लेन-देन की बात ही सामने आई है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी हरजिंदर सिंह कुछ दिन पहले आरोपी जगविंदर सिंह के साथ लुधियाना से यह अवैध पिस्तौल लेकर आया था और उसने घटनास्थल पर सुखविंदर सिंह कलकत्ता से पैसे मांगे थे।

वहां उनकी बहस हुई और तुरंत उसने उस पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है, हरजिंदर सिंह के खिलाफ एनडीपीएस और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। जबकि गुरदीप दास दीपी बावा के खिलाफ आर्म्स एक्ट और लड़ाई-झगड़े का मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि मृतक सुखविंदर सिंह कलकत्ता के हथियार का लाइसेंस 2029 तक वैध था, जबकि उसने डीसी बरनाला से एनओसी लेकर अपना लाइसेंसी हथियार मई 2025 में बेच दिया था और वह नया हथियार खरीदने जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई राजनीतिक एंगल सामने नहीं आया है। उन्हें अदालत में पेश कर उनका रिमांड हासिल किया जाएगा और इस मामले में आगे की जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। परिवार द्वारा किए जा रहे धरने के संबंध में उन्होंने कहा कि परिवार की पूर्ण संतुष्टि के लिए हर प्रकार का न्याय दिया जाएगा।

You may also like