Home बड़ी खबरेnews पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, शराब तस्करी मामले में भगौड़ा अपराधी हरियाणा से गिरफ्तार

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, शराब तस्करी मामले में भगौड़ा अपराधी हरियाणा से गिरफ्तार

Police achieve major success, fugitive criminal arrested from Haryana in liquor smuggling case

सिरमौर पुलिस के पीओ सैल की टीम ने शराब तस्करी के एक मामले में करीब 6 सालों से फरार चल रहे भगौड़े अपराधी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत द्वारा 2017 में भगौड़ा घोषित किया गया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी।

 

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय कुमार (29) पुत्र रणवीर सिंह निवासी गांव टसका खादर, तहसील रादौर, जिला यमुनानगर व हरियाणा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आराेपी के खिलाफ पुलिस थाना कालाअम्ब में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत शराब तस्करी का मामला दर्ज हुआ था। लगातार पेशी से गैर-हाजिर रहने पर जेएमआईसी (न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी) की अदालत ने उसे 1 सितम्बर, 2017 को भगौड़ा घोषित कर दिया था।

 

एसपी ने बताया कि भगौड़ा घोषित होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। पीओ सैल की टीम लगातार इसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पीओ सैल सिरमौर में तैनात मुख्य आरक्षी नरदेव सिंह और आरक्षी इरफान की टीम ने हरियाणा के यमुनानगर में दबिश देकर आरोपी को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को नाहन लाया गया है, जहां उसे आज अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

You may also like