Home बड़ी खबरेnews घूमने निकली अध्यापिका, रजिस्टर पर लीव, ऑनलाइन लग रही हाजिरी, सस्पैंड

घूमने निकली अध्यापिका, रजिस्टर पर लीव, ऑनलाइन लग रही हाजिरी, सस्पैंड

Teacher goes out for a walk, registers leave, attendance taken online, suspended

शहर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय मेफील्ड में सामने आए फर्जी हाजिरी के मामले में स्कूल शिक्षा निदेशक ने कार्रवाई करते हुए टीजीटी (नॉन-मैडीकल) अध्यापिका को सस्पैंड कर दिया है। इसके साथ ही विभाग ने अध्यापिका को सहयोग करने वाले तीन अन्य शिक्षकों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभाग की मानें तो अध्यापिका बीते दिनों स्कूल से बाहर थी, लेकिन वीएसके पर अध्यापिका की ऑनलाइन हाजिरी लग रही थी। हालांकि रजिस्टर पर लीव लगाई जा रही थी। आरोप है कि अध्यापिका का सिम कार्ड स्कूल में रखा था, जिस कारण उसकी ऑनलाइन हाजिरी लग रही थी और स्कूल के शिक्षक उसका सहयोग कर रहे थे।

 

मामला सामना आने के बाद विभाग के निदेशक आशीष कोहली ने उक्त कार्रवाई की है। इसके तहत केन्द्रीय सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1965 के नियम 10 के उप-नियम (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इस आदेश के प्रभावी रहने की अवधि के दौरान अध्यापिका का मुख्यालय राजकीय उच्च विद्यालय सहमल, तहसील ठियोग, जिला शिमला रहेगा। वह नियंत्रक प्राधिकारी की पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकती। उन्हें नियमों के अनुसार देय निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।

 

अधिकारी ने स्कूल का किया औचक निरीक्षण, विभाग को सौंपी रिपोर्ट

विभाग के निदेशक को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक 1 अक्तूबर को जीएमएस मेफील्ड की अध्यापिका अनुपस्थित थी। 3 अक्तूबर को स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया और पाया गया कि अध्यापिका (टीजीटी नॉन मैडीकल), जिन्होंने 1-10-2025 को स्विफ्ट चैट में उपस्थिति दर्ज करवाई है, वह 29-09-2025 से 01-10-2025 तक विद्यालय में उपस्थित नहीं थीं, फिर भी उन्होंने उपरोक्त तिथियों के दौरान स्विफ्ट चैट पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। दैनिक उपस्थिति रिकॉर्ड को देखने से यह भी पता चला कि उन्होंने 29-09-2025 को अवकाश और 30-09-2025 को प्रतिबंधित अवकाश दर्ज करवाया था, फिर भी अधिकारी द्वारा अवकाश स्वीकृत किए जाने का कोई प्रमाण नहीं मिला।

 

ऐसे में यह घोर लापरवाही और बिना किसी पूर्व सूचना और जानबूझकर अनुपस्थित रहने का मामला बनता है। दौरे के दौरान पाया गया कि स्कूल के कार्यवाहक प्रमुख पीईटी अध्यापिका का सिम कार्ड का उपयोग करके स्विफ्ट चैट पर उसकी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक 1-10-2025 को स्कूल की अन्य शिक्षक (शास्त्री) उक्त अध्यापिका की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कर रही थीं, तो यह मामला बीईईओ शिमला के माध्यम से इस कार्यालय के संज्ञान में आया। इस नोटिस की प्राप्ति से दो दिनों के भीतर इस संबंध में उक्त तीन शिक्षकों को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

You may also like