Home बड़ी खबरेnews आईसक्रीम खिलाने के बहाने 6 साल की मासूम से हैवानियत की कोशिश, आराेपी गिरफ्तार

आईसक्रीम खिलाने के बहाने 6 साल की मासूम से हैवानियत की कोशिश, आराेपी गिरफ्तार

A 6-year-old girl was raped on the pretext of being given ice cream; the accused was arrested.

शिमला जिले के रामपुर उपमंडल से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 6 साल की एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया है। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए एक 45 वर्षीय आईसक्रीम विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आराेपी मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है।

 

झाकड़ी पुलिस स्टेशन के तहत यह घिनौनी वारदात 3 अक्तूबर को हुई। बच्ची की मां की शिकायत के अनुसार झाकड़ी में आईसक्रीम का स्टॉल लगाने वाले आरोपी रोशन लाल ने बच्ची को आईसक्रीम खिलाने के बहाने अपने स्टॉल पर बुलाया। आरोप है कि वहीं उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की नीयत से घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। बच्ची की मां का दावा है कि उसने आरोपी रोशन लाल को रंगे हाथों घिनौनी हरकत करते देख लिया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी।

 

शिकायत के आधार पर झाकड़ी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके खिलाफ पॉक्सो अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। वहीं इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

You may also like