हिमाचल प्रदेश में शनिवार से मौसम बदलेगा। पांच और छह अक्तूबर को कई क्षेत्रों में भारी बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से सात अक्तूबर को बर्फबारी के आसार हैं। नौ तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान कम होने से सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है। राजधानी शिमला में शुक्रवार को हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली। मैदानी जिलों में मौसम साफ रहा। हमीरपुर के कुछ इलाकों के अलावा प्रदेश के कुछ स्थानों पर वीरवार रात बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 4 से 8 अक्तूबर तक लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान है। 5 से 7 अक्तूबर के दौरान बारिश की अधिक गतिविधि होने की संभावना है, जिसकी अधिकतम तीव्रता 6 अक्तूबर को होगी। एक-दो स्थानों पर 4 से 7 अक्तूबर के दौरान गरज के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। विज्ञान केंद्र के अनुसार 4 और 7 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 7 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं 5 और 6 अक्तूबर को अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी।